Skip to main content

Porn Banned in India : भारत में हाईकोर्ट के आदेश के बाद 827 पॉर्न वेबसाइट्स हुई बंद

Porn Banned in India

अभी हाल ही में भारत सरकार ने 827 पोर्न वेबसाईटस को बंद कर दिया गया है उत्तराखंड हाई कोर्ट के कहने पर | उत्तराखंड हाई कोर्ट ने Ministry of Electronics and IT को 857 साइट्स भेजी थी ब्लाक करने के लिए इसमे इन सभी वेबसाइट्स की जांच हुई और पाया गया की 30 वेबसाइट्स पर पोर्नोग्राफीक कंटेंट नहीं है तो उन 30 वेबसाइट्स को छोड दिया गया बाकि की 827 वेबसाइट्स को ब्लाक कर दिया गया |

ये पहली बार नहीं है की भारत में पोर्नोग्राफी वेबसाइट्स को बैन किया गया है कुछ साल पहले 2014 में भी सरकार ने कुछ पोर्नोग्राफी वेबसाइट्स को ब्लाक कर दिया था | उस समय कलेश वासवानी जो की एक वकील हैं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की और कहा की हमारे देश में बलात्कार बोहोत बढ़ रहे हैं और इसमें काफी हद तक पोर्नोग्राफी जिम्मेदार है और ये महिलाओ के खिलाफ अपराधो को बढ़ावा देती है | इनकी याचिका के आधार पर उस समय पोर्नोग्राफी को भारत ने कुछ समय के लिए बैन किया गया पर बाद में ये बैन हटा लिया गया क्युकी एक रिपोर्ट में बताया गया की अगर पोर्न पूरी तरह से बैन कर दिया गया तो भारत के Internet Service Providers को 30% - 70% data का नुक्सान हो सकता है | 

वैसे हमारे संविधान के आर्टिकल 21 राईट तो पर्सनल लिबर्टी  उसके भी खिलाफ जाता है और बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी बोला की एक 18 साल से ऊपर का ब्यक्ति अपने कमरे में जो भी करता है उसे हम नहीं रोक सकते |

हमारे देश में पोर्नोग्राफी को लेकर ऐसी असमंजस की स्तिथि इसलिए भी बनी हुई है क्युकी पोर्नोग्राफी को लेकर कोई ठोस कानून नहीं है, अगर एक व्यक्ति अकेले में अपने कमरे में पोर्न देखता है तो ये जुर्म नहीं माना जायेगा पर अगर एक व्यक्ति बाल यौन उत्पीडन की फोटो का विडियो देखता है या इन्टरनेट पर अपलोड करता है तो ये जुर्म माना जाएगा तो ये अपने आप में ही काफी मतभेद वाली बात है | जब तक पोर्नोग्राफ़ी को लेकर हमारे देश में कोई ठोस कानून नहीं आएगा तो इसके ऊपर पूरी तरह से कुछ कह पाना काफी मुस्किल है |

अब सवाल उठता है की क्या पोर्नोग्राफी को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए या नहीं ?

इसके लिए हम आपका ध्यान एक केस स्टडी के ऊपर लेकर जाना चाहते हैं| अमेरिका में एक व्यक्ति था जिसका नाम था टेड बंदी जो की एक सीरियल किलर और रेपिस्ट था जिसने 1970 - 1980 में लगभग 30 से ज्यादा महिलाओ का बलात्कार किया और उन्हें जान से मार दिया ये तो वह के सरकारी दस्तावेजो से पता चलता है पर बाद में जब इसपे अच्छी तरह से जांच हुई तो एक्सपर्ट्स में बताया की उसने 100 - 150 महिलाओ के रेप किया और उन्हें मार डाला | इसका केस काफी लम्बे समय तक चला लगभग 7 - 8 साल फिर जज ने इसको मौत की सजा सुनाई और कहा की इसको इलेक्ट्रिक शॉक से मारा जायेगा, जो बोहोत ही दर्दनाक मौत होती है |

जब टेड बंदी को पता चला की उसकी मौत में सिर्फ एक दिन है तो उसके पास काफी लोग उसका आखिरी इंटरव्यू के लिए आये, फिर उसने एक इंटरव्यू दिया जोकि बोहोत चौकाने वाला था| टेड बंदी ने बताया की जो भी उसने किया वो एक नतीजा था पोर्नोग्राफी का | पोर्न के उसके दिमाग को बिलकुल पागल कर दिया था और उसे मजबूर किया की वो ऐसे काम करे | 

इसके बाद अमेरिका में काफी दिनों तक केस स्टडीज हुई और अमेरिका की सर्कार ने इसे काफी गंभीर से लिया और कुछ कानून भी बनाये गए | 

हालाँकि दुसरे देशो की माने तो चीन ने पोर्न 2002 - 2003 में ही बैन कर दी थी | पाकिस्तान में भी पोर्न बैन है | भारत ही एक ऐसा देश नहीं है जिसने पोर्नोग्राफी को लेकर एक बड़ा फैसला नहीं लिया इधर नेपाल ने भी इस साल की शुरुआत में पोर्न पर बैन लगाया था | साथ ही उगांडा जैसे देश ने भी पोर्न को बैन किया है | 

अब देखना ये है की हमारा देश भारत जो व्यक्ति को पर्सनल आज़ादी देता है सब कुछ करने की वो इस मामले को कैसे देखता है | अभी हाल ही में सेक्शन 377 हटाया गया वो भी इसी आधार पर था की व्यक्ति को अपनी पर्सनल आज़ादी होनी चाहिए | क्या 800 वेबसाइट्स बैन करने से पोर्न देखने की समस्या समाप्त हो जाएगी, इन्टरनेट पर तो पोर्न की लाखो वेबसाइट्स हैं| 

Comments

Popular posts from this blog

Why Halloween is Celebrated : जानिए हेलोवीन त्यौहार के बारे में सब कुछ |

वैसे तो लोग अपने अपने ढंग से आज कल हर त्यौहार मानते हैं पर भूत और चुड़ैल बनकर हेलोवीन त्यौहार मानना आज कल बड़ा प्रचलित है । हर साल की तरह आज 31 अक्टूबर को हेलोवीन का त्यौहार सभी पश्चिमी देशो में धूम धाम से मनाया जा रहा है । इस त्यौहार को अपने पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए मनाया जाता है । वैसे तो हैलोवीन दुनिया में अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपियन देशों में मनाया जाता है पर इस त्योहार की शुरुआत स्कॉटलैंड और आयरलैंड से हुई थी क्युकी अक्टूबर महीने का आखिरी दिन सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन होता है, इसलिए सेल्टिक लोग इसे   नए वर्ष की शुरूआत के रूप में मनाया जाता है । हेलोवीन त्यौहार में लोग कद्दू को खोखला करके उसमें आँख और कान लगा कर डरावने चेहरे बनाते हैं और उसके अंदर जलती हुई मोमबत्‍ती भी रखते हैं। ताकि अंधेरे में ये डरावने दिखें और फिर उसे घरो के बाहर अंधेरे में पेड़ों पर लटका दिया जाता है। हेलोवीन का त्यौहार खत्‍म होने के बाद कद्दू को दफना दिया जाता है। हैलोवीन के त्यौहार को लेकर पश्चिमी देशों में एक बोहोत ही लोकप्रिय कहानी काफी प्रचलित है। सेल्टिक लोगो का मानना  ...

What are Green Crackers | Green Crackers क्या हैं ?

"Green Crackers" इतने नामित हैं क्योंकि इनमे हानिकारक रसायन शामिल नहीं हैं जो वायु प्रदूषण को बढ़ावा देते हैं ।Council of Scientific & Industrial Research’s National Environmental Engineering Research Institute (CSIR-NEERI) के निदेशक डॉ राकेश कुमार कहते हैं कि फायरक्रैकर्स में मौजूद हानिकारक तत्वों को उन तत्वों के साथ बदल दिया गया है जो वायुमंडल में "कम खतरनाक" और "कम हानिकारक" हैं तथा इनसे बने क्रैकर्स को ही ग्रीन क्रैकर्स कहा गया है । विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन द्वारा प्रस्तावित Green Crackers का ये विचार जनवरी में घोषित किया गया था। इसे Central Electro Chemical Research Institute (CECRI), Indian Institute of Chemical Technology, National Botanical Research Institute and National Chemical Laboratory समेत CSIR की प्रयोगशालाओं के नेटवर्क द्वारा आगे बढ़ाया गया था। कुमार ने कहा, "हमारा विचार यह आकलन करना था कि क्या हम फायरवर्क्स में मौजूद उन खतरनाक तत्वों  को प्रतिस्थापित करे उन तत्वों के साथ जो कम हानिकारक हैं।" "हम 3-...

Vizag Gas Leak Tragedy | Styrene Gas Leak | LG Polymers Visakhapatnam

Vizag Gas Leak Tragedy A gas strategy has now been reported in Vishakhapatnam, Andhra Pradesh, where at a chemical plant a gas leak occurred around 3:30 am between 4 am as well this early morning, and as for reports that are coming in at least three people have lost their lives including the miner and several people have fallen sick because of this gas leak in a chemical plant that was reported in Vishakhapatnam. Nam this incident has led to a panic situation amongst the locals, especially in the adjoining areas of the villages as many people were seeing laying unconscious on the roads. While many of them also faced breathing difficulties. They were complaining of rashes and they were complaining of a burning sensation as the NDRF team and the state NDRF teams have also been deployed and they are helping in the hurried evacuation of the people who have could have been impacted because of the gas leak. We still do not know how many people are suspect To be inside the factory when this g...