"Green Crackers" इतने नामित हैं क्योंकि इनमे हानिकारक रसायन शामिल नहीं हैं जो वायु प्रदूषण को बढ़ावा देते हैं ।Council of Scientific & Industrial Research’s National Environmental Engineering Research Institute (CSIR-NEERI) के निदेशक डॉ राकेश कुमार कहते हैं कि फायरक्रैकर्स में मौजूद हानिकारक तत्वों को उन तत्वों के साथ बदल दिया गया है जो वायुमंडल में "कम खतरनाक" और "कम हानिकारक" हैं तथा इनसे बने क्रैकर्स को ही ग्रीन क्रैकर्स कहा गया है । विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन द्वारा प्रस्तावित Green Crackers का ये विचार जनवरी में घोषित किया गया था। इसे Central Electro Chemical Research Institute (CECRI), Indian Institute of Chemical Technology, National Botanical Research Institute and National Chemical Laboratory समेत CSIR की प्रयोगशालाओं के नेटवर्क द्वारा आगे बढ़ाया गया था। कुमार ने कहा, "हमारा विचार यह आकलन करना था कि क्या हम फायरवर्क्स में मौजूद उन खतरनाक तत्वों को प्रतिस्थापित करे उन तत्वों के साथ जो कम हानिकारक हैं।" "हम 3-...
Indo Trendz - See What's Trending in India and the World. Here you see trending stuffs in hindi, general knowledge in hindi, current affairs in Hindi and much more informative stuffs