आज क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर का 46वा जन्मदिन है | लगातार 24 सालो तक उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों के दिल पर राज किया | आज मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी लोगो के साथ सचिन के जीवन का एक रोचक किस्सा शेयर करने जा रहा हु जो उन्होंने अपनी बायोग्राफी “Playing It My Way” में भी लिखा है | ये बात है सचिन के Retirement Day की, उस दिन सचिन ड्रेसिंग रूम में अकेले बैठे हुए थे तभी उनके पास विराट कोहली आये और उन्होंने सचिन को बाँधने के लिए एक धागा दिया जो विराट ने पहना हुआ था | विराट ने बताया की वो धागा उनको उनके पिता जी ने दिया था जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू ही किया था | उसके बाद विराट ने सचिन के पैर छुकर उनसे आशीर्वाद लिया और बोले की “मुझे बोहोत ख़ुशी है की मैं आपको अपने पिता का दिया हुआ ये धागा दे रहा हु जो मेरे लिए बोहोत ख़ास है क्युकी आप इस सम्मान के हकदार हैं |” ये सुनके सचिन भी भावुक हो गए और उन्होंने विराट को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और उनकी आने वाली ज़िन्दगी के लिए शुभकामनाये दी | कुछ सालो पहले आज तक के मंच पर जाने मने खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने स...
Indo Trendz - See What's Trending in India and the World. Here you see trending stuffs in hindi, general knowledge in hindi, current affairs in Hindi and much more informative stuffs